कीचड़ से सराबोर ग्राम मरदा की सड़क, नौनिहालों के लिए बनी समास्या, बद से बत्तर ग्राम की सड़क, जिम्मेदार बेखबर

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। जिले की खराब सड़को को लेकर विभाग का ध्यान अब नही रहा है, 5 साल की गारंटी वाली सड़क भी भारी रेत वाहन के ढुलाई के कारण 2 साल में ही उखड़ गई है, जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगो कक काफी समस्या हो रही है, लवन से सुनसुनिया तक सड़क अत्यंत जर्जर है, साथ ही विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत मरदा में भी कीचड़ की वजह से गलियों में चलना हुआ मुश्किल हो गया है।


ग्राम की जर्जर सड़क पंचायत प्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदारी के कारण खस्ताहाल और कीचड़ से सरोबार हो चुका है, जिसके कारण स्कूल बच्चे और शिक्षक खराब सड़को से ही स्कूल पहुँच रहें है, साथ ही ग्रामवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।




इन्हें भी पढ़े