सस्पेंड: ग्राम बड़गांव का पंचायत सचिव तुलसीराम दीवान सस्पेंड, प्रधानमंत्री आवास सहित ग्राम के कार्यो पर लापरवाही पर हुई कार्रवाई, जिला सीईओ ने किया कार्रवाई

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने पंचायत के कार्यो पर लापरवाही बरतने पर ग्राम बड़गांव (GRAM BADGANV) के सचिव तुलसीराम दीवान को निलंबित (SUSPEND) कर दिया है, आपको बता दे जिला सीईओ ने अपने पत्र क्रमांक/506/पंच/स्थापना/2024, बलौदाबाजार, दिनांक 05/09/2024, के माध्यम से कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) के ज्ञापन पत्र क्रमांक/2481/स्था./ज.पं./2024 कसडोल, दिनांक 04.09.2024 के प्रस्ताव के आधार पर तुलसीराम दीवान सचिव ग्राम पंचायत बड़गांव द्वारा शासन के महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के पंजीयन फार्म जमा नही किये जाने, जनपद पंचायत के मासिक बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने, ग्राम सभा की बैठक नही लिये जाने, ग्राम पंचायत की वार्षिक बजट 2024-25 वार्षिक लेखे एवं प्रशासनिक रिपोर्ट 2023-24 का अभिलेख प्रस्तुत नही किये जाने, ओ.बी.सी. सर्वे का कार्य नही किये जाने, कारण बताओं सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत नही किये जाने तथा ग्राम पंचायत के अभिलेख 16 एवं 12 पंजी का अद्यतन नही किये जाने एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण तुलसीराम दीवान सचिव ग्राम पंचायत बड़गांव को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1999 के भाग दो नियम 4 के तहत् एतद् द्वारा निलंबित किया जाता है।

उक्त ग्राम पंचायत सचिव के निलंबन उपरांत चैन सिंह यादव, सचिव ग्राम पंचायत पाड़ादाह को ग्राम पंचायत बड़गांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कसडोल निर्धारित किया जाता है एवं इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता का आदेश दिया है। इधर कार्रवाई से लापरवाह सचिवों में हड़कंप मच गया है।

इन्हें भी पढ़े