बुढ़ार में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ रक्तदान

(संजीत सोनवानी)

मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का, ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का !!

शहडोल/ बुढ़ार। जिले की कोयलांचल नगरी बुढार के होटल ग्रांड अंपायर में सोमवार को विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे छेत्रिय विधायक जय सिंह मारावी,  नगर पालिका अध्यक्ष शालिनी सरावगी, नगर पालिका धनपुरी उपाध्याय हनुमान खंडेलवाल, नवभारत प्रमुख पंडित चंद्रेश मिश्रा,मोहन नामदेव, कैलाश लालवानी,सौरभ पांडे मो अतीक, अजय नामदेव, आशीष नामदेव, अनिल लहगीर,मो इरफान,सुरज श्रीवास्तव, राजा चौधरी, रजनीश शर्मा, नीरज शर्मा, दिनेश चौधरी, गंगाधर चौधरी,मो साबिर,जुगल मिश्रा, अनिल तिवारी, बुद्ध चौधरी,विनय मिश्रा, मोहम्मद शकील सभापति स्कन्द सोनी, व धनपुरी बुढ़ार के सम्मानित पार्सदगढ़ व समाजसेवी, व्यापरी वर्ग उपस्थित रहे।

आपको बता दे क़ी एस रक्तदान शिविर में  रक्तदाताओं नें बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई। इस मौके पर सैकडों रक्तदाताओं नें शिविर में आकर रक्तदान किया ।  शहडोल जिले के बुढार में इस शिविर का आयोजन किया गया था। सुबह 10 बजे से शुरु हुये इस शिविर में सर्वप्रथम जिले भर के 30 से ज्यादा पत्रकारों नें लाला जगत नारायण जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर इस समाज में उनके कार्यों और उनके योगदान को स्मरण किया। जिसके बाद रक्तदाताओं नें शिविर में रक्त देकर आमजन से भी सहभागिता की अपील की। इलेक्ट्रेनिक मिडिया से अजय नामदेव, सौरभ पांडे, अनिल लहंगीर, राजा चौधरी, संजीत सोनवानी,आशीष नामदेव, कैलाश लालवानी, अतीक खान, पूरी समय उपस्थित रहे!

आकर्षण का केन्द्र रहा सेल्फी प्वाइंट…

इस मौके पर शिविर के बाहर लगे सेल्फी प्वाइंट पर सैकडों रक्तदाताओं में रक्त दान के बाद सेल्फी खिंचवाई और अपनें सोशल मीडिया के माध्यम से साझा कर लोगों से शिविर में पहुंचकर रक्तदान महादान के इस मौके पर पहुंचकर सहभागिता निभानें की अपील भी की।

समाजसेवियों, वर्दीधारियों व पत्रकारों नें भी किया रक्तदान…

इस शिविर में क्षेत्र भर के सुदूर ईलाकों से आये कई समाजसेवियों नें रक्तदान किया और पत्रकारों द्वारा किये गये इस आयोजन की जमकर सराहना की। वहीं स्थानीय स्तर से लेकर सुदूर ईलाकों से आये कई पत्रकारों नें भी उत्साह के साथ रक्तदान कर समाज के सशक्त नागरिक के रुप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। वहीं इस शिविर के आयोजन में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो, यातायात व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर पुलिस अमला भी सुबह से ही कार्यक्रम स्थल के नजदीक डटा रहा,और स्थानीय थानें के कई वर्दीधारियों नें शिविर में आकर रक्तदान भी किया प्रसिद्ध समाजसेवी व नगर के युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत राजकुमार सरावगी  ने रक्तदान कर युवाओ को ज़्यदा से ज़्यदा रक्तदान करने लिए प्रेरित किया  जिसमे धनपुरी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह  और उनके साथियो ने रक्तदान किया वहीं पत्रकारों में कैलाश लालवानी, अतीक खान बाबा, इरफ़ान खान, मोज्जाम खान, सहित पत्रकारों ने रकदान कर लोगो को प्रेरित किया

 

राहगीरो ने भी  किया रक्त दान…

जागरुकता के इस दौर में एकतरफ जहां आज भी रक्त दान को लेकर जहां तमाम भ्रांतियां है वहीं समाज का एक बड़ा तबका रक्तदान से जुडे उन तमाम फायदों को भी समझता है। कुछ ऐसा ही आज के शिविर में आये कुछ रक्तदाताओं से देखनें को मिला, जब शिविर के सामनें से गुजर रहे कुछ राहगीरों नें रक्तदान शिविर को देखा तो वह वहां पहुंच गये और रक्तदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इन रक्तदाताओं नें कहा कि रक्तदान न सिर्फ समाज की एक मदद है बल्कि रक्तदान से स्वयं को भी अनेकानेक लाभ है।

स्वास्थ्य अमले के जिम्मेदार रहे मौजूद…

इस मौके पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ब्लड कलेक्शन यूनिट सहित सीएमएचओ व तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। रक्त दान शिविर में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो, रक्तदाताओं के रक्त की जांच, ब्लड कलेक्शन से लेकर तमाम व्यवस्थाओं का जिम्मा जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरी कर्मठता के साथ निभाया गया।

 स्वलपाहार सहित भोजन व्यवस्था का भी रहा इंतजाम, बनते गए प्रमाण पत्र…

शिविर में रक्तदाताओं के लिये जहां जलपान की व्यवस्था रही वहीं शुद्ध भोजन का भी इंतजाम किया गया था। इस शिविर में आये रक्तदाताओं को  प्रमाण पत्र व बैच प्रदान किया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया।

पत्रकारों ने जताया रक्तदाताओं का आभार…

आपको बता दे क़ी आज रक्तदान का आयोजन होटल ग्रेण्ड इम्पयार बुढ़ार में किया गया था जिसमे भारी मात्र में युवा बुजुर्गो महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इतने बड़े कार्यक्रम में सुबह 10बजे से शाम 5बजे  तक निरंतर मंच संचालन के माध्यम से युवाओ में एक अलग अलख जगा रहे वरिष्ठ पत्रकार अतीक खान (बाबा ) ने किया वहीं अपनी शेरो शायरी से सब का मन मोह लिया कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार मोहन नामदेव जी, कैलाश लालवानी जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा क़ी यह आयोजन निश्चय ही कलमकारों द्वारा एक सराहनीय कार्य हैं जिसकी जितनी भी प्रशांस क़ी जाए कम हैं समाज का चौथा स्तंभ आज जनता क़ी समस्याओ को लेकरा हमेशा अग्रणी रहता हैं और रक्तदान महादन में आप सभी क़ी सरहनीय भूमिका के लिए मै आप सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ

इन्हें भी पढ़े