विकासखंड स्त्रोत समन्वय कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण सह समन्वयक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

(करन साहू)
बिलाईगढ़। के विकासखंड स्रोत समन्वयक कार्यालय परिसर में विकासखंड स्त्रोत समन्वय मेंदराम साहू के द्वारा विकासखंड स्तरीय एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं समन्वयक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिसमे मुख्यातिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष सुभाष जालान रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलाईगढ़ के छाया विधायक डॉ दिनेश जांगड़े ने किया। वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेतागण भी उपस्थित रहे जिन्होंने वृक्षारोपण के पश्चात बिलाईगढ़ विकासखंड के समस्त समन्वयकों का सम्मान मोमेंटों और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बिलाईगढ़ के शिक्षा व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया ।
जर्जर स्कूलो को सुधारने की पहल करने का प्रयास…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू ने कहा कि बिलाईगढ़ क्षेत्र में प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला के कुल 467 स्कूल है जिसमे से 250 स्कूलों की हालत जर्जर है जिसमें 19 विद्यालय ऐसे हैं जो बैठने लायक नहीं है। वही क्षेत्र में 46 स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है तथा एक मिडिल स्कूल शिक्षक विहीन है । ऐसे विद्यालय को सुधारने का प्रयास करने के लिए उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष चालान एवं छाया विधायक डॉ दिनेश लाल जांगड़े से निवेदन किया। वही सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि क्षेत्र के शिक्षकगढ़ निर्भीकता से बच्चों को पढ़ाये भाजपा का आप पर कोई दबाव नहीं होगा पूर्व सरकार में दबाव था पूर्व में कांग्रेस सरकार के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया है जिसकी दशा आप समझ सकते हैं बिलाईगढ़ क्षेत्र में इतने स्कूल जर्जर होने की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दी है जिससे सब जाहिर है कि कांग्रेस सरकार ने यहां कोई कार्य नहीं किया है वर्तमान में विष्णु देव साय की सरकार बनी है हम निश्चित ही इस क्षेत्र में हर विद्यालय को सुधारने का प्रयास करेंगे । वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ के छाया विधायक डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मनसा अनुरूप एक पेड़ मां के नाम लगाने का यहां कार्य किया गया है निश्चित ही हमें प्रकृति की ओर ध्यान देनी चाहिए और सभी को एक पेड़ लगाना चाहिए कहते हैं एक पेड़ 10 बच्चों के समान है जिनका ख्याल भी हमें ही रखना है ताकि हमें पर्यावरण का लाभ मिल सके । कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के उपाध्यक्ष नरेश देवांगन, मंडल अध्यक्ष बिलाईगढ़ धनेश साहू, मंडल अध्यक्ष भटगांव रेवती चंद्रा, मंडल अध्यक्ष सरसीवा झाड़ूराम साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। वही कार्यक्रम का आभार विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मेंदराम साहू ने किया इस दौरान बीआरसीसी मेंदराम साहू ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्रशिक्षण हाल की कमी बताते हुए प्रशिक्षण बनाने की भी मांग शिक्षा विभाग की ओर से रखा और सभी स्कूल समन्वयक के कार्यों पर प्रशंसा जाहिर की इसलिए सभी का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन स्कूल समन्वयक संघ के जिला अध्यक्ष भागवत साहू के द्वारा किया गया । वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल समन्वयकगण एवं भाजपा नेतागण उपस्थित रहे ।