Good Job Kasdol Police: कसडोल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल सहित 01 सबमर्सिबल पम्प, 03 अन्य मोटर सायकल के खुला पार्टस सहित 01 नग फ्रिज जब्त

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल।  थानांतर्गत हो रही लगातार चोरी के संबध मे पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने चोर गिरोह का पताकर कठोर कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कसडोल कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रितेश मिश्रा सहित स्टाफ द्वारा ग्राम छेछर मे मोटर सायकल चोरी कि घटना सहित अन्य मोटर सायकल कि चोरी कि घटना होने से अज्ञात चोर के पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान रविवार को मोटर सायकल चोरी के शक के आधार पर 05 लोगो को पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ किया जो आरोपीयो के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपीयान के कब्जे से चोरी किये 10 मोटर सायकल, 03 सबमर्सिबल पम्प, 03 मोटर सायकल के खुला पार्टस व 01 नग फ्रिज कुल किमती करीबन 260000/रू को बरामद किया गया हैं, इधर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

इनकी रही प्रमुख भूमिका

उक्त कार्रवाई में कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा, प्रआर. 21 राजहंस, आरक्षक प्रताप बंजारे, मृत्युंजय महिलांगे, सत्येन्द्र कश्यप, कमलेश्वर बर्मन, राजकुमार केवट सहित अन्य थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

यह है आरोपी…

घटना में पुलिस ने अजय मानिकपुरी पिता अगरदास मानिकपुरी उम्र 25 साल साकिन ग्राम टेमरी थाना कसडोल, आकाश चैहान पिता महेत्तर चैहान उम्र 19 साल साकिन ग्राम खरहा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार, दुष्यन्त कुमार मानिकपुरी पिता मन्नू दास मानिकपुरी उम्र 21 साल साकिन कोसमसरा थाना कसडोल, ताम्रध्वज पैकरा पिता हीर सिग पैकरा उम्र 19 साल साकिन ग्राम खरहा थाना कसडोल, रोशन कर्ष पिता हीरा राम कर्ष उम्र 20 साल साकिन खरहा थाना कसडोल, जिला- बलौदाबाजार-भाटापारा को पकड़ा है।

इनका कहना है…

लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत सामने आ रहा था पुलिस ने 1 आरोपियों को संदेह के आधार पर उठाया तो आरोपी ने 4 अन्य आरोपियों की जानकारी दी और आरोपियों से मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। अवैध कार्यो पर पुलिस की पैनी नज़र बना हुआ है, जांच में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जो-जो शामिल होंगे विधि अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

 कौशल किशोर वासनिक, एसडीओपी, कसडोल

इन्हें भी पढ़े