उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए कसडोल के शिक्षक, हिंदी दिवस के अवसर पर हुआ सम्मान

(मानस साहू)

कसडोल। हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षक कला साहित्य अकादमी छ ग संस्था द्वारा उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान 2024 के तहत कसडोल ब्लॉक के शिक्षको का सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सम्मानित किया गया। सम्मानित हुए शिक्षक जगदीश पटेल, योगेश्वर साहू, गौकरण पैकरा, जयलाल पैकरा, रामकुमार पैकरा, दिलीप यादव, लगनु पैकरा, रामअवतार पटेल, गोदावरी पटेल, कृष्णा वर्मा, मिथिलेश पटेल, ललिता मानिकपुरी, हेमबाई पैकरा, कामिनी किरण साहू, सरिता चंद्रा मीना, रघुबहरा, महादेव जायसवाल, मूरित श्रीवास, शांति साहू सहित रमाशंकर साहू शामिल है, शिक्षा, कला, साहित्य, नवचार, सामजिक चेतना, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, कबाड से जुगाड़, सामुदायिक सहभागिता एवं शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी आदि के क्षेत्र में विशेष योगदान के कारण सम्मानित किया गया। इस अभूतपूर्व सम्मान पर संकुल टेमरी एवं ब्लॉक के शिक्षको ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।

इन्हें भी पढ़े