जिलों से चयनित शिक्षको को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, हिंदी दिवस पर हुआ सम्मान

(हेमंत बघेल)

कसडोल। राज्य के समस्त जिलों से उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक कला साहित्य अकादमी सारंगढ़ के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, विज्ञान प्रचार – प्रसार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कला संस्कृति, समाज सेवा, महिला -सशक्तिकरण, रूढ़िवादी अंधविश्वास -निर्मूलन ,जन जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले व्यक्ति संस्था का चयन उनके विशिष्ट व विलक्षण प्रतिभा के आधार हुआ है, उक्त संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा खेल एवं राजस्व मंत्री की प्रोटोकॉल की वजह से कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाए। विशिष्ट अतिथि उतरी जांगडे विधायक सारंगढ़, कार्यक्रम का शुभारंभ किया, सभी चयनित शिक्षको को संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा एवं मुख्य अतिथि के द्वारा महा आरती कर पुष्प वर्षा कर किया गया। विशिष्ट अतिथि उतरी जांगडे ने अपने उद्बोधन मे कहा एक शिक्षक का सबसे बड़ा सम्मान वह है की अपने छात्र को शिखर तक पहुंचाने का कार्य जो की आप जैसे शिक्षक कर रहे है और उन्हि का सम्मान इस मंच से किया जा रहा है, चयनित शिक्षको को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या लोक कला संस्कृति में अपनी अलग पहचान है उन्होंने कहा कि आप जैसे शिक्षकों के द्वारा बच्चों के पीछे जो मेहनत कर रहे हैं निश्चय ही वह तारीफे काबिल है, अध्यक्षता कर रहे कौशलेन्द्र पटेल ने उदबोधन से कार्यक्रम को बांधे रखा ,इस प्रकार का सम्मान एक शिक्षक को देते हुए उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा जो की एक शिक्षक को रूपए पैसे न देकर उनकी विलक्षण प्रतिभा उनकी मन की भावनाओं का सम्मान इस संस्था द्वारा किया जा रहा है !

सम्मान के क्रम मे शास पूर्व मा शा डोकरीडीह के शिक्षक महेत्तर लाल देवांगन, शास पूर्व मा शा रामपुर के शिक्षक मिश्रीलाल साहू, शास पूर्व मा शा बैगनडबरी के शिक्षक रमाशंकर साहू, शास हाई स्कूल के व्याखाता गौतम कुमार भारती , शास प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक मुरीत श्रीवास, शास प्राथमिक शाला दर्री के सहायक शिक्षक महादेव प्रसाद जायसवाल, शास. शाला डेराडीह के सहायक शिक्षक तुलसी प्रसाद साहू, शास प्राथमिक शाला मोहतरा के सहायक शिक्षक शांति कुमार साहू, शास प्राथमिक शाला सुकली के शिक्षिका सरिता चंद्रा, शास प्राथमिक शाला नरधा के शिक्षिका मोती साहू, शास प्राथमिक शाला मोहतरा के सहायक शिक्षिका कामनी किरण साहू इन सभी शिक्षको का सम्मान किया गया। आपको बता दे कि सम्मान समारोह का कार्यक्रम 14 सितंबर को साहू भवन सारंगढ़ मे दोपहर 12:00 बजे से 5 बजे तक मंचासीन महानुभावों की उस्थिति मे सम्पन्न हुआ।

इन्हें भी पढ़े