ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर आज पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को धूमधाम से नगर पंचायत पलारी में मनाया गया

नीलकमल आजाद
पलारी ।।
ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर आज पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को धूमधाम से नगर पंचायत पलारी में मनाया गया। सुबह यंग कमेटी के युवाओं के द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाली गई दोपहर 3 बजे मौलाना गुलज़ार रजा के द्वारा मोहम्मद साहब की शान में तकरीर पेश करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। शाम को 5 बजे नगर स्थित ओलिया बरकाती मस्जिद मे सलातो सलाम पढ़ी गई तत्पश्चात परचम कोसाई की रस्म अदा की गई। शाम को जुलूस निकाला गया। जो नगर का गस्त करते हुए मजार शरीफ में समाप्त हुआ। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।
फोटो जुलुस में शामिल लोग