खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, बाल-बाल बचा परिवार, एक को आया मामूली चोट, ग्राम बैजनाथ का मामला

(मानस साहू)

कसडोल। विकासखंड कसडोल के ग्राम बैजनाथ में बड़ा हादसा टल गया है, दरअसल कसडोल थानान्तर्गत ग्राम बैजनाथ में खाना बनाते वक्त 5 लीटर का पैट्रोमैक्स सिलेंडर फट गया। इस दौरान में घर मे 4 लोग मौजूद थे जिसमें घर के एक सदस्य को पैर में मामूली चोटें आया है, इधर बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। फिलहाल घटना के बाद पूरा परिवार सकते में है।

इन्हें भी पढ़े