स्व. बड़े भाई मयंक साहू के जन्मदिन के अवसर पर प्रधान पाठक ने कराया न्योता भोज
नीलकमल आजाद
पलारी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पलारी में शनिवार को नव पदस्थ प्रधान पाठक रश्मि साहू ने अपने स्वर्गीय बड़े भाई मयंक साहू के जन्मदिन के मौके पर छात्र छात्राओं को हलवा खिलाकर न्योता भोज कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ । रश्मि साहू ने विद्यार्थियों को नियमित स्कूल आकर शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य संवारने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर प्राचार्य ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी , प्रधान पाठिका रश्मि साहू समस्त स्टाफ जया चेलक, श्रीमति नीधि सिरमौर, रीमा सेन , आलिया खान, भव्यदेव भगत , माधव ।