छरछेद हत्याकांड: मृतक परिवार से मिलें आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल साहू, कार्रवाई का दिलाया आश्वासन, निषाद समाज का यूथ विंग भी रहा मौजूद

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। विकासखंड कसडोल के ग्राम छरछेद में 4 लोगों की हुई जघन्य हत्याकांड अब राजनीतिक रूप लेने लगा है। हत्याकांड के बाद निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग सहित मुआवजा की मांग किया था लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी सहायता राशि मृतक परिवार को नही मिला है, मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल साहू सहित निषाद समाज के यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनारद निषाद मृतक परिवार से मुलाकात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, साथ ही आम आदमी पार्टी के द्वारा जिले के राजस्व मंत्री सहित कलेक्टर के द्वारा अभी तक पीड़ित परिवार से नही मिलने पर प्रशासन की कार्यप्रणाली की निंदा किया है, साथ ही श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का गृह मंत्रालय पूरी तरह से फेल साबित बताया है। लगातार इस सरकार में अपराध का दर बढ़ रहा है, प्रशासन का किसी तरह से अपराध में नियंत्रण नही है।

पीड़ित परिवार से मिलकर कार्रवाई का दिलाया आश्वासन…

आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू आज पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान किया एवं कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है यह घटना बहुत ही दुःखद है जहां एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या कर दी गई वो भी अंधविश्वास व टोनही की आशंका के चलते व सरकार की तरफ से आजतक कोई नही पहुचा जो कि निंदनीय है जबकि यह एक गंभीर मामला है छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में अक्सर जादू टोना के शक में इस तरह की बाते होती रहती है किंतु इस प्रकार एक ही परिवार के 4 लोगो की हत्या गम्भीर है सरकार को इस ओर ध्यान देने व जन जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, श्री साहू ने मीडिया के माध्यम से सरकार से पीड़ित परिवार को कम से कम 1 करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है। साथ ही आरोपियो के खिलाफ टोनही एक्ट की धारा भी मांग किया है।

पीड़ित परिवार के साथ है समाज…

निषाद समाज यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनारद निषाद ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इस दुःखद घड़ी में पूरा समाज पीड़ित परिवार के साथ है, समाज प्रशासन से उचित मुआवजा और शासकीय नौकरी की मांग कर रहा है, अगर प्रशासन इसमें अमल नही करता तो जल्द ही समाज के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश में एक कानून व्यवस्था होना चाहिए एक जगह मुआवजा और नौकरी दूसरे जगह जिला प्रशासन के मुखिया पहुँचते भी नही है, ऐसे में भेदभाव प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।

यह रहें मौजूद…

पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के साथ मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रदेश महासचिव वदूद आलम, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन सिंह, बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग, अज़ीम खान, लक्षमण सेन, प्रदुमन शर्मा, युवा निषाद समाज के उपाध्यक्ष पुनारद निषाद, दिलीप फेकर, श्यामाचरण साहू, नरेंद्र मनहर, हरिशंकर नारंगे, दिलीप साहू, जगजीवन खटकर, सुखचंद साहू समेत बलौदाबाजार जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़े