MLA देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज, 30 सितंबर तक रहेंगे न्यायिक रिमांड पर, 17 अगस्त से है जेल में बंद

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका खारिज,,,,, बलौदाबाजार में 10 जून को हुए हिंसा और आगजनी मामले में 17 अगस्त से गिरफ्तार है भिलाई विधायक देवेंद्र यादव,,,, विधायक के अधिवक्ता ने शुक्रवार 13 सितंबर को सेशन कोर्ट में लगाया था जमानत याचिका,,,, आज आया कोर्ट का फैसला,,,, विधायक यादव 30 सितंबर तक है न्यायिक रिमांड में….