पोषण पखवाड़ा का किया गया आयोजन 

(संजीत सोनवानी)

धनपुरी। कोयलांचल क्षेत्र के आँगनबाडी वार्ड क्रमांक 06 केन्द्र क्रमांक 02 उस्लापुर धनपुरी भाग-1 में परियोजना अधिकारी श्रीमती रामकुमारी पाण्डेय के निर्देषानुसार व सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती सुनीता रजक के मार्गदर्षन में पोषण माह का आयोजन 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक मनाया जायेगा। जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जैतुन निशा, सहायिका मीना और वार्ड के सभी हितग्राही उपस्थित थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को पोषण के महत्व, और उसके लाभ, पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोग तथा फल और हरी सब्जियां के बारे में आवश्यकता जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उचित पोषण मिले और प्रेरित होकर पोषण में ध्यान दें। साथ ही साफ-सफाई कर पोषण माह का संदेष दिया गया और वार्ड के लोगों से अपील किया गया कि चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत् अपना योगदान दे और वार्ड को सुन्दर व स्वच्छ बनाने में प्रदेष सरकार की मदद करें ताकि हमारा प्रदेष कचरा मुक्त हो सकें।