कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर बताया ब्यासनगर आंगनबाड़ी के बच्चों, गर्भवती, शिशुवती महिलाओं को पोषण आहार के बारे में

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। कलेक्टर आकाश छिकारा ने पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत व्यासनगर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन पर बैठकर उन्होंने केंद्र में उपस्थित महिलाओं से बातचीत की और गर्भवती महिलाओं को कौन कौन से पोषण आहार खाने चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं बच्चो से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को कविता, गिनती, अक्षर ज्ञान, फलों के नाम के बारे में पूछा और उनके उत्तरों से संतुष्ट होकर उन्हें टॉफी देकर प्रोत्साहित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को साप्ताहिक मेनू के अनुसार बच्चों के पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से पौष्टिक आहार लेने, बच्चो का नियमित वजन करने, आंगनबाड़ी केंद्र भेजने कहा। उन्होंने मेंहदी स्कूल का भी निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें परीक्षाओं की तैयारियों के लिए मेहनत करने की सलाह दी। स्कूल में मध्यान भोजन की भी जानकारी ली।


इस दौरान सहायक कलेक्टर  दुर्गाप्रसाद अधिकारी, एस डी एम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ व पटवारी उपस्थित थे।




इन्हें भी पढ़े