दो दिवसीय फुटबॉल पुरूष प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन, खेलो इण्डिया फुटबॉल क्लब मैदान में हुआ आयोजन, 12 महाविद्यालयों के पुरूष खिलाड़ियों ने लिया भाग

(हेमंत बघेल)
कसडोल। उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में बलौदाबाजार-महासमुंद सेक्टर अंतर्महाविद्यालयीन फुटबॉल पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन स्व. दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल द्वारा 19-20 सितम्बर को खेलो इण्डिया फुटबॉल क्लब कसडोल खेल मैदान में किया गया। जिसमें 12 महाविद्यालयों के पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 8 टीमों के मध्य मैच खेला गया। जिसमें स्व.राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सराईपाली की टीम विजेता एवं शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, महासमुंद की टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बलौदाबाजार-महासमुंद सेक्टर टीम का गठन किया गया है जो आगामी 28-30 सितम्बर को शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोगरगंढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल (पुरूप) प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। आपको बता दे कि यह प्रतियोगिता महाविद्यालय क्रीड़ा विभाग द्वारा हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खुर्शीद खान, प्राध्यापक डॉ.ए.एल. पटेल, सहायक प्राध्यापक वाय. के. पटेल, के. के. वर्मन, व्ही.टण्डन, एच.के. पटेल, कु.दीप्ति, संजूलता पटेल, ग्रंथपाल के. के. देवांगन, अतिथि सहायक प्राध्यापक एवं कार्यालयीन कर्मचारी क्रीड़ाधिकारी तोरन लाल साहू क्रीड़ा सहायक नवीन मिश्रा एवं क्रीड़ा प्रभारी के. के. बर्मन एवं खेलो इण्डिया के प्रमुख आलोक मिश्रा, संतोष साहू आदि के उपस्थिति में सफल आयोजन एवं समापन किया गया।