कम्पोजिट मदिरा दुकानों की निष्पादन लाॅटरी हेतु आवेदन की कार्यवाही 23 फरवरी को

शहडोल। 19 फरवरी 2024- जिला आबकारी कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में संचालित 29 कम्पोजिट मदिरा दुकानों को वर्ष 2024-25 के लिए दिनंाक 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए 09 समूहों मे से 06 समूह के लिए नवीनीकरण आवेदन प्राप्त हुए हैं।

शेष 03 समूहों बुढ़ार SDL/F1, जयसिंहनगर SDL/F8, देवलौंद SDL/F7 का निष्पादन लाॅटरी आॅनलाईन या आॅफलाईन के माध्ययम से निर्धारित आरिक्षित मूल्य पर गठित जिला समिति के सदस्यों द्वारा कलेक्टर शहडोल की अध्यक्षता में 23 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय शहडोल में कार्यवाही ही जायेगी। आॅनलाईन लाॅटरी आवेदन एनआईसी के वेबसाइट htt://mptenders.gov.in में कर सकते हैं। आवेदन हेतु अधिक जानकारी जिला आबकारी कार्यालय शहडोल से प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े