स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
(संजीत सोनवानी)
डूमरकछार/पौराधार। नगर परिषद डूमरकछार के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर मे लगातार अभियान चलाकर स्थानीय लोगों के बीच साफ सफाई,स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता रैली आयोजित कराई जा रही है,इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है तथा पौधा लगाने के लिए नागरिकों को प्रेरित भी किया जा रहा है,इसी क्रम मे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 26 सितंबर को निकाय एवं संधान ट्रस्ट के द्वारा एकीकृत शासकीय हाई स्कूल पौराधार के स्कूली बच्चो को स्वच्छता संबंधित जानकारी एक कार्यशाला के माध्यम से स्कूल प्रांगण मे जानकारी प्रदाय कर जागरू किया गया,कार्यशाला के उपरांत परिषद की टीम व विद्यार्थियों द्वारा रिमझिम बारिश में भी नगर का भ्रमण करते हुए स्कूली छात्राओं ने ‘स्वच्छता अपनाओ ₹,गंदगी भगाओ’, नगर को सुंदर बनाना है स्वच्छता को अपनाना है जैसे नारों के साथ नगर भ्रमण किया,स्कूली छात्र-छात्राओं का नगर भवन के दौरान जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।
जागरूकता अभियान मे डूमरकछार नगर परिषद के अध्यक्ष तथा जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने विद्यार्थियों को स्वच्छता पर जानकारी देते हुए कहा कि हमारे जीवन मे स्वच्छता की बहुत महत्व है, हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए तथा उन्होंने नीले और हरे रंग के डस्टबिनन के महत्व के बारे मे बताया कि नीले और हरे रंग के डस्टबिन का इस्तेमाल दो अलग-अलग तरह के कचरे को अलग करने के लिए किया जाता है, हरा रंग गीले कचरे के लिए उपयोग होता है और नीला रंग का डस्टबिन सूखे कचरे के लिए उपयोग होता है।आगे अध्यक्ष श्री चौरसिया द्वारा स्कूली बच्चो को एमआरएफ सेंटर और एफएसटीपी मे होने वाले कार्यो के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदाय की गयी।
डॉ. राकेश रंजन,सन्धान ट्रस्ट के सीईओ ने छात्राओं को जानकारी देते हुए स्वच्छता के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में बताया और छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारीक पहलुयों के संबंध में अवगत कराया, कई छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता के बारे में अपनी जिज्ञासा को प्रकट करते हुए सवाल जवाब के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को जागृत किया गया।
इस अवसर पर सभापति रवि सिंह,रंजीत कुमार वर्मा,पार्षद राकेश दिवान,संधान ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. राकेश रंजन शुक्ला, प्राचार्य सूरज पनिका, शिक्षकगण बृजेश सिंह,राजेन्द्र विश्वकर्मा,नीति पनारे सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ परिषद के कर्मचारी हरीश सिंह,सत्येन्द्र चौहान,अखिलेश सिंह परिहार, तीरथ पनिका, गौरव महाता,त्रिलोकीनाथ राय, अनिरुद्ध प्रसाद दाहिया, पंकज चतुर्वेदी,रामप्रसाद जायसवाल,अमित जायसवाल संधान ट्रस्ट के जयप्रकाश रवि समेत अन्य कई शिक्षक, जनप्रतिनिधि,कर्मचारी एवम नागरिकगण उपस्थित थे।









