न्याय यात्रा से लौट रहे कांग्रेस नेता ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल, कार और बाइक में भिड़ंत के बाद युवक की हुई मौत

पलारी। रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर कोदवा के पास एक कार और बाइक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। घटना उस समय की है जब कांग्रेस नेता आशिफ मेमन न्याय यात्रा से लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क किनारे हुए भीषण हादसे में एक घायल युवक को देखा और तुरंत अपनी गाड़ी रोककर मानवता का परिचय देते हुए उसे अस्पताल पहुंचाने मदद किया और एंबुलेंस से घायल युवक को पलारी अस्पताल लेकर पहुंचे मगर अस्पताल पहुंचते ही युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बाइक और कार के बीच हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक देवनाथ साहू 26 गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे कांग्रेस नेता आसिफ मेमन और उनके साथियों ने तुरंत घायल युवक को एंबुलेंस से पलारी अस्पताल पहुंचाया मगर उपचार के पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी । अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इधर मिली जानकारी के अनुसार घर का इकलौता चिराग बुझ गया है, साथ ही माता पिता कमाने खाने हैदराबाद गए है, वही मृतक के दो बच्चे भी है।

सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या
इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क हादसे आए दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिनमें न केवल जान-माल का नुकसान होता है, बल्कि परिवारों को भी अपार पीड़ा का सामना करना पड़ता है। विशेषज्ञों का मानना है कि तेज गति, असावधानी और यातायात नियमों का उल्लंघन इस तरह की दुर्घटनाओं के मुख्य कारण होते हैं।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कांग्रेस नेता की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। हालांकि, दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

इन्हें भी पढ़े