छत्तीसगढ़ कांग्रेस न्याय यात्रा: न्याय यात्रा के सफल संचालन पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक को दिया सौ में सौ अंक

(रौनक साहू)
कसडोल। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Chhattisgarh Pradesh Congress Committee0) द्वारा 27 सितंबर से (Nyaya Yatra) न्याय यात्रा की शुरुआत की गई यह यात्रा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम से प्रारंभ होकर कटगी होते कसडोल विधानसभा में प्रवेश कर कसडोल, लवन ,कुम्हारी रोहासी,खरतोरा होते 2 अक्टूबर आज रायपुर के गांधी मैदान में समापन किया गया। जैसे ही न्याय यात्रा कसडोल विधानसभा में प्रवेश किया विधायक संदीप साहू के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में न्याय यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। साथ ही विभिन्न स्थानों में न्याय यात्रा के लोगों के लिए उचित भोजन पानी एवं रहने की उत्तम व्यवस्था करने पर न्याय यात्रा प्रमुख ( PCC Chief Deepak Badge) पीसीसी चीफ दीपक बैज गदगद हो गए और उन्होंने खरतोरा में स्वागत मंच से ही माइक पर विधायक संदीप साहू के सफल नेतृत्व के लिए उनकी सराहना की और उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनको 100 में 100 अंक प्रदान किए और कहा कि यह जिला का आखिरी बॉर्डर है यहां के जनता ने हमें और इस न्याय यात्रा को खूब प्यार दिया खूब आशीर्वाद दिया आगे भी यह प्रेम बना रहे इस दौरान विधायक संदीप साहू ने पीसीसी चीफ दीपक बैज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी बड़ो वरिष्ठजनों एवं कांग्रेस के सभी कार्यकर्तओ के सहयोग से ही न्याय यात्रा को भारी जन समर्थन मिला पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में इस न्याय यात्रा की शुरुआत की गई अन्याय के खिलाफ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ जनता को न्याय दिलाने के लिए आगे भी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।