निलंबित संकुल समन्वयक को बहाल करने डीपीआई के संचालक और समग्र शिक्षा संचालक से मिला प्रांताध्यक्ष विक्रम राय

नीलकमल आजाद

पलारी। छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ(Chhattisgarh Cluster Educational Coordinator Teacher Upgradation Welfare Association) के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction)और समग्र शिक्षा के संचालक से मिलकर गरियाबंद जिला, मैनपुर ब्लॉक के संकुल समन्वयक राजेश कुमार दौरा संकुल केंद्र भुतबेड़ा निलंबित संकुल समन्वयक के आदेश को शून्य करते हुए उसी संकुल में पदस्थापना देने की मांग किया।

निलंबित संकुल समन्वयक को बहाल करने डीपीआई के संचालक और समग्र शिक्षा संचालक से मिला प्रांताध्यक्ष विक्रम राय
निलंबित संकुल समन्वयक को बहाल करने डीपीआई के संचालक और समग्र शिक्षा संचालक से मिला प्रांताध्यक्ष विक्रम राय

विगत कुछ दिन पहले बिना किसी जांच के संकुल समन्वयक को निलंबित कर दिया गया था जो अनुचित है। इसी संदर्भ में आज छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष विक्रम राय समग्र शिक्षा के संचालक और एम. सुधीश और साथ में लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक श्रीमति दिव्या उमेश मिश्रा से मिलकर गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को शून्य करते हुए संबंधित संकुल समन्वयक को यथावत रखने की मांग की गई ।

अगर बिना जांच के छत्तीसगढ़ के किसी भी संकुल समन्वयक को निलंबित किया जाता है या उनके पद से हटाया जाता है तो समग्र शिक्षा कार्यालय रायपुर और लोक शिक्षण संचालनालय का घेराव किया जाएगा। साथ ही दोनों संचालक महोदय से निवेदन किया गया की जल्द एक आदेश जारी किया जाए जिसमें स्पष्ट उल्लेख हो कि बिना किसी जांच के किसी भी समन्वयक को ना तो निलंबित किया जाए और ना ही उनके पद से हटाया जाए। वर्तमान में विभिन्न जिलों में बिना किसी सक्षम अधिकारी के सहमति के किसी भी समन्वयक को हटा दिया जा रहा है या निलंबित कर दिया जा रहा है। जो बिल्कुल गलत है अनुचित है।

आज दोनों संचालक महोदय महोदया से विस्तार से चर्चा हुई और जल्द इस समस्या का निराकरण करने की बात कही गई। समग्र शिक्षा संचालक महोदय से तीन पीरियड की बाध्यता को समाप्त करने, वर्तमान में विकासखंड स्त्रोत कार्यालय और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिक्त पद बीआरसी और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर संकुल समन्वय को प्राथमिकता देते हुए नियुक्त किया जाए, संकुल समन्वयक को लैपटॉप और फोटोकॉपी मशीन प्रदान किया जाए, शिक्षकों को मिलने वाले सभी पुरस्कार में संकुल समन्वयक को उनके पद के अनुरूप भी भागीदार बनाने का आदेश जारी किया जाए, संकुल के खाते में आने वाली राशि का व्यय का अधिकार भी संकुल समन्वयकों को दिया जाए।

इन सभी विषयों पर सार्थक चर्चा की गई। पीएफएमएस की राशी को भी जल्द जारी करने का निवेदन किया गया जिस पर संचालक महोदय के द्वारा बताया गया की फाइल सक्षम अधिकारी के पास स्वीकृति के लिए गया है जैसे ही फाइल आएगी राशी जारी कर दी जाएगी। इस माह के अंत तक राशी जारी हो जाएगा।

इन्हें भी पढ़े