एमबीबीएस के लिए मानसी का हुआ चयन

(DEVESH SAHU)

बलौदाबाजार। शहर के सिविल लाईन गार्डन चौक के समीप निवासरत मानसी नवरंगे का एमबीबीएस के लिए भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा (College Rajnandgaon) महाविद्यालय राजनांदगांव में चयन हुआ है। वे योगेश कुमार नवरंगे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला भाठागांव, कुसुम नवरंगे सहायक ग्रेड-दो जिला शिक्षा कार्यालय की पुत्री है। एमबीबीएस में चयनित होने पर परिजनों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

इन्हें भी पढ़े