कोतबा आत्मानंद स्कूली बच्चो द्वारा प्रदर्शन:सड़क जाम करने मामले में 4 नामजद, समेत अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज
(बब्लू तिवारी)
जशपुर। बीते दिनों कोतबा स्थित (Swami Atmanam)स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोन एक्का को हटाए जाने के आदेश आने के बाद स्कूली बच्चो द्वारा किये गये हंगामा के मामले में बागबहार पुलिस ने स्कूली बच्चों के द्वारा सड़क किनारे शिक्षक फिलमोन एक्का के स्थानांतरण का विरोध करने को प्रोत्साहित कर सड़क में यातायात परिवहन एवं आवागमन बाधित करने वालों के विरूद्ध धारा 126(2)-BNS, 191(2)-BNS का मामला दर्ज किया है बता दे की बच्चों के हंगामे को आन्दोलन का रूप देने एव उन्हें टेंट,दरी, पानी एव जलपान जैसे खर्चीले व्यय की सुविधा ने इस प्रदर्शन को लेकर अन्य लोगो की भूमिका को लेकर संदेह व्याप्त देखा जा रहा था,दरअसल बच्चो द्वारा स्कुल के बहार किये जा रहे प्रदर्शन अचानक ही सड़क पर जाम लगाकर रास्ता अवरुद्ध किया जाने लगा था, अब बागबहार पुलिस ने तहसीलदार कृष्ण मूर्ति दिवान की शिकायत पर यातायात परिवहन एवं आवागमन बाधित करने के मामले में सुमित शर्मा , पंकज शर्मा , सजन बंजारा , सुनिल शर्मा के खिलाफ BNS की धारा 126(2), 191(2) का अपराध पंजीबद्ध किया है गोरतलब हो की कोतबा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोन एक्का को हटाने के बाद बच्चो द्वारा किये गये प्रदर्शन को लेकर इसे राजनीती से प्रेरित मामला होने की चर्चा आम हो गया था। यहाँ स्थानीय नेताओ की शिकायत पर राज्य शासन द्वारा कोतबा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोन एक्का को हटाकर नवीन प्रभारी प्राचार्य जय कुमार सिदार को बनाया गया और पूर्व प्रभारी प्राचार्य फिल्मोन एक्का को घरजियाबथान स्कूल में नवीन दायित्व दिया गया है।जिसे लेकर अब बच्चो को आगे कर आन्दोलन के लिए प्रेरित किये जाने को लेकर चर्चा व्याप्त है।


