असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा आज, एसपी ने शास्त्र की पूजा, 61 फिट रावण का होगा दहन

(Devesh Sahu)
बलौदाबाजार। असत्य पर सत्य की जीत (victory of truth over untruth) का प्रतीक दशहरा पर्व आज बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। परंपरा अनुसार सुबह 9 बजे (Superintendent of Police Vijay Aggarwal) पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा शास्त्र पूजा की गई। वही रावण दहन के लिए आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शाम छः बजे के बाद 61 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस मौके पर ओडिशा के आतिशबाजों द्वारा कटक की आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। भव्य आतिशबाजी के पहले पुरानी बस्ती के रामलीला मंडली द्वारा राम रावण युद्ध प्रसंग किया जाएगां। शाम 4 बजे बाद मुख्य मार्गों से एंट्री बंद रहेगी, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानीः उत्सव में अत्यधिक भीड़ व ट्रैफ़िक के मद्देनज्जर पुलिस बल दोगुना कर दिया गया है, 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शाम चार बजे के बाद से शहर के अंदर मुख्य मार्ग पर चारपहिया वाहनों की एण्ट्री बंद कर दी जाएगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। एंबुलेस, फायर ब्रिगेड तैनात रहेगी।