धूमधाम से रावण दहन का कार्यक्रम हुआ संपन्न
(संजीत सोनवानी)
डूमरकछार/पौराधार। डूमरकछार मे (Dussehra) दशहरा के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के सांथ नगर परिषद द्वारा आयोजित किया गया । परिषद प्रांगण के समीप आयोजित इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे श्रध्दालुजन पहुंचे। निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप झारिया के मार्गदर्शन, अन्य कर्मचारियों की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम स्थल पर नागरिकों के लिए निशुल्क फुल्की,चना, झालमुरी की व्यवस्था की गयी थी जिसके लाभ महिलाएं, बेटी,बच्चो तथा नागरिकगणो ने भरपूर लुप्त उठाया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे वार्ड क्रं 02 से राम भगवान की झांकी वानर सेना के साथ निकली जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए रावण दहन स्थल पहुंची, तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रम एवं रंगारंग आतिशबाजी की गयी,इन आयोजनों ने उपस्थित समस्त दर्शकों का मन मोह लिया । इसके उपरांत श्री राम भगवान की वेशभूषा धारण किए बालक ने रावण के पुतले को तीर मारा जिससे रावण का पुतला जलकर धू-धू कर भस्म हो गया और मैदान जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर लोगो ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और उत्सव का आनंद लिया कार्यक्रम की सफलता मे जनप्रतिनिधियों, भक्तजनो, स्थानीय प्रशासन तथा कार्यक्रम के व्यवस्था मे लगे परिषद के समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।