भक्तिमय से सराबोर हुआ कसडोल नगर, दो जगहों पर हो रहा भागवत, श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

(मानस साहू)
कसडोल। इन दिनों कसडोल नगर भागवत भक्ति मय हो गया है नगर में एक साथ दो जगह श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। एक स्थानीय (Municipal Building Ground) नगर भवन मैदान में जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया है जिसमें उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर से पधारे आचार्य हिमांशु कृष्ण भारद्वाज जी महाराज श्रीमद भागवत कथा श्रवण लोगों को करा रहे हैं वहीं मंगल भवन में मिश्रा परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पांडातराई कवर्धा से पधारे आचार्य सागर मिश्रा जी द्वारा श्रोतागण भागवत कथा रूपी अमृत पान कर रहे है।
ज्ञात हो कि दोनों जगह नगर सहित आस पास गांव से श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में भागवत कथा का पान करने पहुंच रहे है । शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का तीसरे दिन व मंगल भवन में आयोजित चौथे दिन है जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पहुंच कर महाराज जी से आशीर्वाद लिए । उनके साथ जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मेलाराम साहू, राज कुमार जायसवाल, संतोष कश्यप सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कसडोल नगर सहित आस पास गांव के श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।