कापू में शर्मनाक खबर। 65 साल के बुजुर्ग ने 60 साल की नेत्रहीन बुजुर्ग महिला से गलत हरकत, पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी
(बब्लू तिवारी)
रायगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र से शर्मनाक खबर सामने आ रही है। इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग 60 वर्षीय नेत्रहीन बुजुर् (molestation of woman) महिला से छेड़ छाड़ कर फरार हो गया है। नेत्रहीन बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कापू थाना की पुलिस आरोपी बुजुर्ग की तलाश में जुट गई है। इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद आमजन के मन में वृद्ध जनों के प्रति नजरिया बदल कर रख दिया है क्षेत्र में सभी लोग इस समय घटना की निंदा करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल आरोपी बुजुर्ग के पकड़े जाने पर पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।बता दे कि कथित आरोपी बुजुर्ग आदतन अपराधि रहा है पूर्व में एक नाबालिक लड़की के साथ रेफ़ के मामले में जेल जा चुका है। जानकार बताते हैं कि आरोपी गांव की महिलाओं और बच्चियों के प्रति लगातार बुरी नजर ही रखता है जिससे लोग उससे बचकर ही रहते हैं ऐसे में अब उसने बुजुर्ग नेत्रहीन महिला को अपना शिकार बनाया है।