बिलाईगढ़ ब्रेकिंग – पटवारी का घूस लेते वीडियो हो रहा वायरल, इस गांव का है मामला, देख वीडियो, ख़बर शतक.इन इस वायरल विडियो की पुष्टि नही करता

(करण साहू )
बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ विकासखंड(Bilaigarh Development Block) के भटगांव तहसील अंतर्गत ग्राम गधाभाठा में पटवारी(Patwari) का घूस लेते(taking bribe) एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल(Video viral in social media) हो रहा है । मिली जानकारी के अनुसार गढ़ाभाठा का किसान अंकुर कुमार से पटवारी द्वारा घूस लिया जा रहा है। किसान अंकुर कुमार ने बताया की अपने नाम में त्रुटि सुधार और ऑनलाइन चढ़ाने के लिए पटवारी बिहारी लाल आदित्य के पास पहुंचे हुए थे जिन्होंने तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से 15 हजार रुपए की घूस की मांग की।
जिसको ₹5000 देते हुए उन्होंने वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते यह जांच का गंभीर विषय है । किसान ने आगे बताया कि उनके द्वारा ईमेल के माध्यम से कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की गई थी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। लेकिन सवाल यह सबसे बड़ा है कि कलेक्टर से भी शिकायत होने के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हो रही है तो किसान किस पर विश्वास करें।

लगातार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पटवारीयों का घुस का मामला सामने आ रहा है हाल ही में सारंगढ़ एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने बरमकेला क्षेत्र ग्राम रंगाडीह के पटवारी राम भरोस सिदार को किसान से रकबा में त्रुटि सुधार के लिए 45000 रुपए घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है अब यह दूसरा मामला सामने आया है जब किस से नाम में टूटी सुधारने के लिए पैसे की मांग की गई है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है अब देखने वाली बात होगी कि इस वीडियो में कितनी सच्चाई निकाल कर सामने आती है और अधिकारियों के द्वारा क्या कुछ कार्यवाही किया जाता है।