अवैध महुआ शराब को लेकर ग्राम पंचायत अमोदी की महिलाओं ने किया प्रदर्शन, रैली निकालकर किया प्रदर्शन,गांव में लगातार चल रहा है अवैध महुआ शराब का व्यापार, गिरौदपुरी पुलिस समझाईस में जुटी

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। अवैध शराब की बिक्री पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं हुई लामबंद

अवैध महुआ शराब को लेकर विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत अमोदी की महिलाओं ने किया प्रदर्शन, गांव में लगातार चल रहा है अवैध महुवा शराब का व्यापार, सैकड़ो की संख्या में अमोदी गांव की महिलाओं ने किया प्रदर्शन, मौके पर पहुंची गिरौदपुरी चौकी की पुलिस, महिलाओं को समझाने को कोशिश जारी…

 

इन्हें भी पढ़े