जनपद परिसर पर धरना प्रदर्शन के बाद जारी हुआ 15वे वित्त की राशि, 45 दिनों से राशि जारी करने की सरपंच संघ कर रहा था मांग

(हेमंत बघेल)

कसड़ोल। 15वें वित्त की राशि शासन द्वारा जारी करने के डेढ महिने बाद भी कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार व्दारा पंचायतों को राशि जारी नही करने से क्षुब्ध होकर सरपंच संघ कसड़ोल के आव्हान पर कसड़ोल जनपद क्षेत्र के 116 पंचायतों के सरपंचो व्दारा बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय के मुख्य व्दार मे धरना पर बैठ गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत संचालन छतीसगढ व्दारा अपने पत्र क्रमांक/ 15 वें वित्त/बजट/1339/ 2024- 25/ 390 नया अटलनगर रायपुर दिनांक 17/ 9/ 2024 के अनुसार पन्द्रवें वित्त आयोग की अनुशंसा पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को सहायता राशि जारी कर दिया गया था, जिसमे स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि आबंटित राशि जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों को ट्रेजरी/ पी एफ एम एस के माध्यम से उनके बैंक खातों मे दिनांक 20 / 09 / 2024 के पूर्व अंतरित किया जाना अनिवार्य था परन्तु जिला पंचायत के सीईओ दिव्या अग्रवाल की लाल फीताशाही के कारण डेढ माह बाद भी पंचायतों के खाते मे राशि अंतरित नही होने के कारण सरपंच परेशान है।

सरपंच संध के प्रदेश सचिव एवं ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भरतदास मानिकपुरी ने बताया कि 15 वें वित्त की राशि की प्रत्याशा में पंचायतों मे काम कराया गया है जिसका मजदूरी तथा समाग्री का भुगतान बाकी है ऐसे मे यदि कही आचार संहिता लग गया तो सरपंचों को भुगतना पड सकता है। उन्होने बताया कि छतीसगढ के अन्य जनपद पंचायतों मे राशि जारी कर दी गई है पर बलौदाबाजार जिला ही ऐसा है जहां जिला पंचायत सीईओ के अक्षमता के कारण आज तक जारी नही हो सका है। धरना प्रदर्शन कर रहे सरपंचो के बीच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) रामरतन दुबे तथा तहसीलदार विवेक पटेल तथा जे एस राजपूत भी पहुंचे जहां सरपंचो को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे पूरी कर दी गई है पंचायतो के खाते मे राशि पहुंचना प्रारंभ हो गया है अधिकारीयो के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

इनका कहना है..

धरना प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम और तहसीलदार के आश्वासन के बाद 15वे वित्त की राशि जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 15वे वित्त जनपद पंचायत और जिला पंचायत का कार्यादेश जारी करने का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

भरत दास मानिकपुरी, सरपंच, ग्राम छरछेद