फर्जी उपस्थिति रजिस्टर बनाकर वेतन निकालने का मामला : बीईओ सत्यनारायण साहू ने कहा आरोप झूठा

(करन साहू)
बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लहरे एवं क्रांतीकारी शिक्षक संवर्ग संघ के उपप्रांताध्यक्ष हेमन्त साहू ने सोसल मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि मनोज कुमार साहु शिक्षक जो कि शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला पेंड्रावन में कार्यरत है।
जो की विगत पांच वर्षों से फरार रहा है उनका फर्जी उपस्थिति रजिस्टर बनाकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू के द्वारा 5 वर्षों का वेतन निकाला गया है। इस पूरे मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू ने भी अपना पक्ष रखा और कहा कि जो आरोप उन पर लगे हैं वह निराधार है। दिनांक 12.01.2019 में जब उस समय जे आर डहरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी थे तब उनके द्वारा मनोज साहू को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवा पुस्तिका संधारण कार्य के लिए अटैच किया गया था तब से लेकर अब तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मनोज साहू अटैच है इसके साथ ही उनके द्वारा स्कूल समन्वयक का भी जिम्मेदारी निभाया जा रहा है। वही इस पूरे मामले में सरसीवा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य बीएल कुर्रे का कहना है कि नियमित रूप से उपस्थित के आधार पर उनका वेतन निकाला गया है कोई भी फर्जी वेतन नहीं निकाला गया है। हालांकि इस आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है जांच होने के पश्चात पूरे मामले का खुलासा होगा ।