ढेढीपारी देशहा श्रीवास समाज पामगढ के पदाधिकारियों का शपथ समारोह सम्पन्न
पंकज कुर्रे
पामगढ़। पामगढ़ ढेढीपारी देशहा श्रीवास समाज पामगढ के पदाधिकारियों का शपथ समारोह का आयोजन मंगलवार को समुदायिक भवन पामगढ़ में बैठक रखा गया है । जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश श्रीवास महंत, सचिव महेंद्र श्रीवास पामगढ़, कोषाध्यक्ष विरेन्द श्रीवास भैंसों, उपाध्यक्ष शोविद श्रीवास पामगढ़, का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्यारेलाल सेन बलौदाबाजार एवं पहलवान सेन बलौदाबाजार और विशिष्ट अतिथि शत्रुघ्न श्रीवास महासचिव एवं दगोरी परिक्षेत्र, मरवाही परिक्षेत्र, अकलतरा परिक्षेत्र एवं चिल्हाटी परिक्षेत्र के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें नवीन पदाधिकारी का मार्गदर्शन दिया गया एवं पूर्व पदाधिकारी का सम्मान किया गया और प्यारेलाल सेन के द्वारा पूर्व अध्यक्ष मोहन श्रीवास को एवं सचिव लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास को स्मृति चिन्ह दे करके सम्मानित किया गया और हमारे प्रांत महासचिव ने संगठन को मजबूत एवं वहां उपस्थित सामाजिक बंधुओं को एकजुटता के रूप में बांधने का प्रयास किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष ने समाज को शिक्षित एवं नई दिशा की ओर जाने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम में पामगढ क्षेत्र के समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं सदस्य उपस्थित रहे।

