श्री सीमेंट में कार्य के दौरान मजदूर की मौत, सेलो में पोलिंग का काम करता था मृतक, जांच में जुटी सुहेला पुलिस

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। जिले के खपराडीह में संचालित श्री सीमेंट कंपनी में कार्य के दौरान मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार मृतक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई थानांतर्गत ग्राम चंदवार का अशोक सिंह पिता गुलाब उम्र 38 वर्ष बताया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री सीमेंट के नए प्रोजेक्ट सेलो में कार्य करने मृतक पहुँचा था

इसी दौरान देर शाम से प्लांट में कार्य के दौरान गायब हो गया था लेकिन आज सुबह जांच के दौरान सेफ्टी सुपरवाइजर को जब सेलो के पास शव दिखा तो इसकी जानकारी दिया गया।

इधर श्री सीमेंट प्रबंधन से संपर्क करने पर कॉल रिसीव नही किया गया। साथ ही अभी तक मौत मामले में जानकारी सार्वजनिक नही किया गया है। इधर सुहेला थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि श्री सीमेंट के सेलो में सेंटरिंग कार्य के दौरान मजदूर अशोक सिंह की मौत हो गया था जिसके बाद मुआवजा की बात प्रबंधन से होने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, इधर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

इन्हें भी पढ़े