अधिवक्ता संघ पामगढ़ ने मनाया संविधान दिवस, डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

पंकज कुर्रे

पामगढ़। भारतीय संविधान के 75 वे वर्षगांठ पर 26 नवंबर 2024 को तहसील अधिवक्ता संघ पामगढ़ द्वारा न्यायालय परिसर पामगढ़ से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौक पामगढ़ तक पैदल रैली निकालकर पहुंचे वहां पहुंचकर संविधान के शिल्पी भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर फूल माला श्रीफल चढ़ाकर समस्त अधिवक्ताओ ने उनको नमन किया। तथा भारतीय संविधान के उद्देशिका की वाचन किया गया रैली के दौरान भारतीय संविधान अमर रहे 26 नवंबर अमर रहे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे जैसे गगन भेदी नारों से माहौल गूंज उठा ।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के संरक्षक दुर्गेश्वर प्रसाद तिवारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामलाल सांडे सचिव रोहिणी पटेल मणिशंकर गौरहा विजय राठौड़ प्रेम कुमार खरे शिव प्रसाद साहू मनोज खरे जयपाल सिंह ,भारत भूषण बंजारे ,जीतेंद्र शर्मा, दिनेश थवाईत, ब्रिजेश सिंह ,भोजराम ओंकार , माधव दिनकर, विजय खांडेकर, मुन्ना जांगड़े ,अनिल गुप्ता, सखी राम, कश्यप ,उमाशंकर दुबे सुरेंद्र कश्यप कौशल कश्यप, एन एल बंजारे ,ब्रिजेश सिंह, संगीता खटकर ,संगीता जांगड़े, प्रियंका बंजारे ,सुमन , किरण कांत, मंजू खूंटे, चितरंजन बंजारे ,केशव दिव्य, उमाशंकर दुबे ,अहवंत चंदेल ,संदीप , एस.एन. साहू निखड़ सिंह, शुद्ध मंजू खूंटे, जागेश रत्नाकर, संतोष खरे, ललित कुंजबिहारी तुर्काने, द्वारका दुबे आशुतोष सिंह, उसत राम कश्यप ,इंद्रजीत सिंह , भागीरथ साहू संहित सैकड़ो की संख्या मे अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

इन्हें भी पढ़े