आवेदन निवेदन नहीं आया काम ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली कि समस्या 7 एकड़ मे लगे टमाटर हो रहे बर्बाद

(बबलू तिवारी)

जशपुर।  यहाँ किसान को बढावा देने सरकार कई योजना चला रही वही बिजली विभाग वाले किसान के समस्या को सुनने को तैयार नहीं हैं विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी किसान के समस्या को सुनने को तैयार नहीं है मामला नागलोक के पंचायत सिंगीबहार ग्राम रघराटोली मे पिछले कई माह से थ्री फेस 63 KB ट्रांसफार्मर खराब है जिसको लेकर किसान ने आवेदन देने के साथ कई बार दूरभाष के माध्यम से विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी से सम्पर्क साधा पर किसान के बातों को सुनने तैयार नही हैं बार बार सम्पर्क करने वाजूद किसान को गोल गोल घुमाया जा रहा है वही रघराटोली आदिवासी मोहल्ला में ट्रांसफार्मर खराब लोग परेशान हैं इससे आधी बस्ती में अंधेरा छाया हुआ है।

ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन इसे सुधारने के लिए विभाग के पास न तो समय है. विद्युत विभाग के लापरवाही कारण किसान टमाटर के पौधे मे समय पर न तो पानी डाल पाया न ही विटामिन दवाई का छिड़काव क़र पा रहा जिसके वजह से किसान का फसल नुकसान होता दिख रहा है.. ज़ब मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा मे ए हाल है तो जाहिर सी बात है कि बाकि जगहों का स्थिति और भी खराब होगा..

इन्हें भी पढ़े