क्रिसमस पर बिना अनुमति अवैध रूप से संचालित चर्च प्रार्थना सभाओं पर हो कार्यवाही

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार भाटापारा के सदस्यों ने कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के माध्यम से अवैध रूप से संचालित चर्च प्रार्थनासभाओं में क्रिसमस डे 25 दिसम्बर को कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दिए जाने की मांग की। विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा की जिले में कई गाँव मे अवैधानिक तरीके से फर्जी पास्टर पादरी बनकर कुछ लोगों के द्वारा अपने घरों में या अपनी निजी भूमि पर या अतिक्रमण की हुई शासकीय भूमि पर प्रार्थना सभा लगाकर भोले भाले अनपढ़ कमजोर समस्याग्रस्त हिन्दू समाज के लोगों को प्रार्थना करके इलाज करने परेशानियों को दूर करने का झांसा देकर धर्मान्तरण मतांतरण का खेल खेला जा रहा है।

जिससे ग्रामीणों में बहुत ही आक्रोश व्याप्त है हाल फिलहाल में कुछ गांवों में इस बात को लेकर सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उक्त घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो उसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन से हम यह मांग करते हैं कि संविधान सभी को अपने दायरे में बिना जोर जबरदस्ती के अपना मत पंथ पूजा पद्धति अपनाने का अधिकार प्रदान करता है लेकिन बहुसंख्यक हिन्दू समाज की भावनाएँ आहत ना हों बेवजह हिन्दू आबादी जहां की ईसाई या अन्य सम्प्रदाय के मानने वाले ना हों उन स्थानों पर लाउडस्पीकर लगाकर बाहरी भीड़ एकत्रित कर शोर शराबा करने की अनुमति ना दी जाए तथा ऐसा करने वालों को ग्रामीणों को परेशान करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलामंत्री राजेश केशरवानी जिला सहसंयोजक विजय साहू प्रखंड संयोजक विनय धींवर एवं द्वारिका साहू इत्यादि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े