सात सफेद ध्वज की अगुवाई में निकली भव्य शोभायात्रा, पामगढ़ चंडीपारा सतनामी समाज ने धूमधाम से मनाई बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती

(शनि सूर्यवंशी/ पंकज कुर्रे)
पामगढ़। पामगढ़ में गुरू घासीदास बाबा की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सतनामी सूर्यवंशी समाज द्बारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। पामगढ़ क्षेत्र भर से सतनाम धर्म के अनुयायी इसमें हजारों की संख्या में शामिल हुए। शोभायात्रा के पूर्व सुबह आरती पूजा अर्चना की गई। पर्व को लेकर समाज द्बारा पिछले एक पखवाड़े से तैयारियां की जा रही थीं। जयंती को लेकर सतनाम धर्म के अनुयायी सुबह से ही आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे थे। नारियल ,पुष्प तथा अन्य श्वेत सामग्रियों से जैतखंभ का पूजन किया गया। सतनाम धर्मावलंबियों ने सामूहिक रुप से जैतखंभ की परिक्रमा कर बाबा घासीदास के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश , विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक इंदू बंजारे, , दाऊ राम रत्नाकर ,दूज राम बौद्ध, अध्यक्षता सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ अध्यक्ष मुकेश रात्रे, पूर्व अध्यक्ष विभीषण पात्रे, पामगढ़ भाजपा पूर्व प्रत्याशी संतोष लहरे , रवि भारद्वाज कांग्रेस नेता , शकुंतला खरे कांग्रेस नेत्री, अजय दिव्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, कमला प्रसाद खूंटे पूर्व अध्यक्ष संरक्षक , जनपद पंचायत अध्यक्ष कल्याणी सीताराम यादव , सरपंच संघ के अध्यक्ष नीरज खूंटे, नगर पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष तेरसराम यादव, जनपद सदस्य रमेश खरे, पुष्पा प्रधान ,कल्याण बर्मन , दिनेश खरे , संजीव खरे , कृष्ण रात्रे , अशोक दिवाकर , सागर जांगड़े, सुनील दिनकर सहित सतनामी सूर्यवंशी समाज बाबा सतनाम युवा संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल थे।
बता दें कि शोभायात्रा के लिए विशेष सजावट की गई थी। बिलासपुर जिले का फेमस धूमाल शोभायात्रा नगर के प्रमुख चौंक चौराहों से होकर आयोजन स्थल तक पहुँची । यहां गुरू घासीदास के चित्र के साथ ही उनके संदेशों को भी प्रदर्शित किया गया था। इस दौरान जगह जगह युवाओं द्बारा जमकर आतिशबाजी की गई। रात्रि में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में सतनाम समाज सहित अन्य समाज के लोग शामिल हुए। साथ ही सतनाम भवन पर समता जागृति मंच पामगढ़ का सांस्कृतिक जागृति कार्यक्रम सुबह 11.00 बजे से कार्यक्रम के समापन तक लगातार कार्यक्रम जारी रहा।
विधायक पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने जयंती समारोह को किया संबोधित
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शेषराज हरवंश ने गुरु गद्दी पर पुष्प अर्पित कर सत्य के प्रतीक जैत खाम में दीप प्रज्वलित कर आरती की। साथ ही जयंती सभा को संबोधित करते हुए बाबा के बताए मार्ग में चलने की आग्रह किया, जयंती कार्यक्रम को पूर्व विधायक इंदू बंजारे ,दुजराम बौद्ध , रोहित डहरिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। सभी ने मनखे मनखे एक समान और बाबा के सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने को कहा । कार्यक्रम का संचालन राम खिलावन एवं आभार व्यक्त मुकेश रात्रे अध्यक्ष सतनामी सूर्यवंशी समाज ने की।