अवैध शराब की फैक्टी पर छापामार कार्यवाही, 40 लीटर शराब सहित 36 सौ महुवा लाहन किया नष्ट

(हेमंत बघेल)

कसडोल। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने के लिए बदनाम कसडोल क्षेत्र में नाले और तालाब के किनारे बनाई जा रही महुआ शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई किया।

इस दौरान टीम ने 40 लीटर महुआ शराब जब्त कर 3600 किलोग्राम महुआ लहान को नष्ट किया है। कसडोल वृत के ग्राम घटमड़वा डेरा और ग्राम भैंसामुड़ा डेरा में यह कार्यवाही की गई है।