आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुकुलपारा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। स्वास्थ्य विभाग पामगढ़ के अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुकुलपारा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिला। जांजगीर जिले में ये दूसरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर है जिसे केन्द्रीय स्तर पर क्लालिटी सर्फिफिकेट प्राप्त हुआ है।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुकुलपारा का मूल्यांकन चरण बद्ध तरीके से 12 मापदंडो पर राज्य एवं केन्द्र स्तर की टीम द्वारा किया गया जिसमें दिनांक 23.11.2024 को केन्द्रीय टीम से डॉ. ममता जिनवाल एवं डॉ श्रीराम महोदिया के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मुख्य मापदण्ड जैसे – स्वास्थ्य सुविधाओ की गुणवत्ता मानसिक स्वास्थ्य, वयोवृद्ध एंव पालिटिव केयर, किशोर स्वास्थ्य, महिला एवं बच्चो की स्वास्थ्य सुविधा, मुख स्वास्थ्य, टेंलि कंसलटेंसी, एनसीडी सर्विसेस, एवं अस्पताल की साफ सफाई व रिकार्ड संधारण के संबंध में कुल 653 पाइंट पर चेकलिस्ट के आधार पर मुल्यांकन किया गया।

जिसमें 100% राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक से आ.आ. मंदिर शुकुलपारा को 88.57% अंको के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की उपलब्धि हासिल करने में मुख्य रूप से संस्था में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुनिता लहरे आरएचओ महिला गंगोत्री पांडे, आरएचओ पुरूष लक्ष्मीनारायण मौर्य को विकासखण्ड पामगढ़ के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ यादव ने शुभकामनायें दी है एवं भविष्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार हेतु संकल्प लिया है।

इन्हें भी पढ़े