जशपुर पुलिस के सार्थक प्रयास से अपराधों में आई कमी, पिछले वर्ष की तुलना में हत्या, चोरी एवं लूट के मामलों में आई कमी,

(बब्लू तिवारी)

पत्थलगांव।  जशपुर जिले समेत पत्थलगांव में वर्ष 2024 में अपराधिक घटनाओं समेत अन्य प्रकरणों में कमी आई है । गुरुवार की देर शाम एडिशनल एसपी अनिल कुमार सोनी ने पत्थलगांव थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों के समक्ष पुलिस की उपलब्धि साझा किया। इस दौरान उन्होंने विशेषकर पत्थलगांव अनुविभागीय क्षेत्र में हुए लंबित प्रकरणों व घटनाओ में कमी को लेकर एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल, टीआई विनीत पांडेय समेत सभी आमजनों, पुलिसकर्मियों व पत्रकारों को बधाई दी। उन्होंने सभी को नववर्ष की बधाई देकर नववर्ष मंगलमय का कामना किया । इस दौरान एएसपी अनिल कुमार सोनी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 23-2024 में लंबित प्रकरणों में कमी आई है । यह जिले के एक एक पुलिस की सक्रियता व आमजनो के सहयोग से सम्भव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि जिले में सभी अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है । वही प्रकरण में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी भी की गई है । कुछ प्रकरणों में आरोपी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार की जाएगी उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में हत्या के कुल 56 प्रकरण दर्ज हुये थे जिसमें 54 में कुल 73 आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्ष 2023 में हत्या के 71 एवं वर्ष 2022 में 64 प्रकरण दर्ज हुये थे, वर्ष 2024 में हत्या का प्रयास के कुल 13 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 12 में कुल 22 आरोपी गिरफ्तार हुये है, वर्ष 2023 में 15 एवं वर्ष 2022 में 16 प्रकरण दर्ज हुये थे,

वर्ष 2024 में चोरी के कुल 141 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 45 में कुल 122 आरोपी गिरफ्तार हुये, वर्ष 2023 में 168 एवं वर्ष 2022 में 200 प्रकरण दर्ज हुये थे,* वर्ष 2024 में लूट के कुल 08 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 04 में कुल 07 आरोपी गिरफ्तार हुये है, वर्ष 2023 में 08 एवं वर्ष 2022 में 14 प्रकरण दर्ज हुये थे, वर्ष 2024 में दुष्कर्म के कुल 137 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 129 में कुल 170 आरोपी गिरफ्तार हुये है, वर्ष 2023 में 118 एवं वर्ष 2022 में 172 प्रकरण दर्ज हुये थे, वर्ष 2024 में मानव तस्करी के कुल 04 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 03 में कुल 07 आरोपी गिरफ्तार हुये, वर्ष 2023 में 04 एवं वर्ष 2022 में 06 प्रकरण दर्ज हुये थे, जशपुर पुलिस ने वर्ष 2024 में अंधे कत्ल के कुल 09 मामलों का खुलासा करते हुये प्रकरण में कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। सामुहिक दुष्कर्म के कुल 09 मामलों में 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उप अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने कहा गया है कि जशपुर पुलिस द्वारा टीम भावना से कार्य करने पर अपराधों में कमी आई है। एक्सीडेंट के मामले बढ़े हैं, भविष्य में इस पर वृहद कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जावेगी।

इन्हें भी पढ़े