दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेटी को स्कूल बैग देकर ससुराल से लौट रहें थे, नाना के घर रहकर बेटी करती थी पढ़ाई, अनियंत्रित बस की ठोकर से हुआ हादसा

बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना अन्तर्गत रोहांसी-लवन मार्ग पर गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पलारी थाना के ग्राम बोईडीह निवासी इच्छा कुमार सातसुल्तान (34) अछोली भैंसा निवासी अपने दोस्त दुलेश्वर साहू (30) के साथ रायपुर से अपनी बेटी को स्कूल बैग देने अपने ससुराल सलोनी आया था। जहां बेटी कक्षा छठवीं में पढ़ाई करती है बेटी को स्कूल बैग देने के बाद वापस बाइक पर दोनों दोस्त रायपुर लौट रहे थे । तभी रोहांसी लवन मार्ग पर सेमरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इच्छा कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल उसका दोस्त दुलेश्वर साहू को जिला अस्पताल बलौदा बाजार ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

“दोनों युवक रायपुर में एक ही स्थान पर काम करते थे और करीबी दोस्त थे”

परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों दोस्त रायपुर में एक जगह पर रोजी मजदूरी का काम करते थे जो अपने दोस्त इच्छा राम के गांव बोईडीह और उसके ससुराल आया था, मृतक युवक पहले अपने घर गया फिर वहा से बेटी से मिलने ससुराल चला गया जहां बेटी को स्कूल बैग देने के बाद पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने की बात कह कर बाइक से चले गए । जो थोड़ी दूर जाने के बाद उसकी बाई एक बड़ी गाड़ी से टक्कर हो गया और ये हादसा हो गई।

घटना की सूचना पर पलारी थाना के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया और वहीं मृतक के शव को वाहन में स्वमं डालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि रोहांसी लवन मार्ग पर सेमरिया मोड़ पर बाइक और एक बड़ी गाड़ी में टक्कर हो जाने से दो दोस्तो की मौत हो गई है जिसमें एक घायल का बलौदा बाजार जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । शव को पोस्टमार्टम के शव को पीएम के बाद परिजनों भेज दिया है।वही पुलिस को शव उठते देख स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए।”

“नए साल की शुरुआत में बढ़ते सड़क हादसे”

यह घटना साल की दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले कसडोल के तुरतुरिया मार्ग पर तीन दोस्तों की हाइवा की टक्कर से मौत हो गई थी। दोनों हादसों में कुल पांच दोस्तों की जान चली गई। यह सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी और लापरवाह ड्राइविंग का गंभीर परिणाम है।

इन्हें भी पढ़े