थरगांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर किया आत्महत्या, मानव तस्करी से जोड़ा जा रहा है आत्महत्या का कारण

(करन साहू)

बिलाईगढ़।  सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सलिहा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत थरगांव में एक व्यक्ति ने गांव के ही एक बड़े से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तब सलिहा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद बिलाईगढ़ एसडीओपी विजय ठाकुर समेत सलिहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


मानव तस्करी से जोड़ा जा रहा है आत्महत्या का कारण !
ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि मृतक श्याम सिंह सिदार आसपास के राज्यों में ठेकेदारों के साथ मिलकर क्षेत्र के लोगों को ईट भट्ठा में रोजगार दिलाने का काम करते थे । वहीं आसपास के राज्यों के ईट भट्ठा मालिक से लेबर भेजने के एवज में लाखो रुपए का कर्ज लिया था। और कर्ज नहीं चुका पा रहा था जिससे एट भट्ठा के मालिकों के द्वारा बार-बार फोन के माध्यम और अन्य माध्यमों से मृतक को मानसिक प्रताड़ना कर रहे थे। और इसी के चलते मृतक ने आत्महत्या की होगी ऐसा लोगों का कहना है बरहाल जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा ।


सभी एंगलों से की जा रही है मामले की जांच: थाना प्रभारी

वही इस आत्महत्या वाले मामले में जब हमने सलीहा थाना प्रभारी रूपेंद्र साय से बात की तब उनका कहना है कि सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थे और घटनास्थल के आसपास की भी जांच की गई लेकिन अभी तक प्रथम दृष्टि या आत्महत्या करना ही पाया गया है रही बात मानसिक प्रताड़ना की तो सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।



इन्हें भी पढ़े