छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग कसडोल में 65 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

(हेमंत बघेल)

कसडोल। छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग पुरूष वर्ग में खिलाड़ियों का चयन ट्रॉयल बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड के नया इनडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें चयन ट्रॉयल में कुल 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस लीग के चेयरमैन हेमंत यादव के निर्देशन में बिलासपुर से चयनकर्ता राकेश देवांगन पी.टी.आई., महेंद्र कुमार पटेल पी.टी.आई, के द्वारा चयन प्रक्रिया हुआ।

चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग में अपना प्रतिभा दिखाएँगे लीग का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभावान खिलाड़ियों को नया मंच प्रदान कर सके जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन कर सके।

यह छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का 10 वा सीजन होगा।इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में जिला कबड्डी संघ बलौदाबाजार के संतोष ध्रुव (सह सचिव ), मुंशीराम साहू ( ब्लाक अध्यक्ष कबड्डी बलौदाबाजार), संतोष साहू (व्ययाम शिक्षक कसडोल), राजकुमार कैवर्त्य(व्ययाम शिक्षक कसडोल),भगवानसिंह पैकरा, मनीष ध्रुव (भाटापारा) ,राघवेन्द्र राव, मनोज पात्रे, पोखराज दीवान, सोम यादव, लोकेश साहू लखन प्रधान, राकेश दिवाकर, एवं स्टार लाईन खेल समिति का योगदान सराहनीय रहा।

इन्हें भी पढ़े