पत्रकार मुकेश चंद्राकर को नवगठित तहसील टुण्डरा पत्रकार संघ दी विनम्र श्रद्धांजलि

(नंदू बंजारे)

टुण्डरा – बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर को नवगठित तहसील टुण्डरा पत्रकार संघ ने दी विनम्र श्रद्धांजलि। नगर पंचायत टुण्डरा के चंडी चौक में क्षेत्र के पत्रकारों ने सर्वप्रथम बीजापुर में मारे गए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की छाया चित्र के साथ, कैंडल जला कर मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई साथ ही इस हृदय विदारक घटना को परिवार वाले को सहने की शक्ति प्रदान करने कामना भी किया इस दौरान पत्रकारों ने कहा आज इतने बड़े घटना से छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं पूरा देश आहट में है कि आखिर कब तक देश में जनता के आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने वाले पत्रकार की हत्या कर जनता की आवाज को दबाने की कोशिश होगी। जिस तरह से बीजापुर में एक साहसी पत्रकार की हत्या कर जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है जिससे आज पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर और सदमे में है प्रदेश के सभी जगहों में पत्रकार की हत्या करने वाले सड़क ठेकेदार की कड़ी निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया जा रहा है।

इसी तरह बलौदाबाजार जिला अंतर्गत नवगठित तहसील मुख्यालय नगर पंचायत टुण्डरा में भी रविवार शाम को तहसील टुण्डरा पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी और हत्या करने वाले ठेकेदार सहित इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से सभी आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए उनके परिवार वाले को नौकरी देने के साथ ही आर्थिक सहायता प्रदान करने के मांग की गई। इस अवसर मुख्य रूप से पत्रकार शिव कुमार यादव, सत्यनारायण पटेल, नंदकुमार बंजारे, भानुप्रताप घृतलहरे, सुरेश कुमार पुरेना, राजेंद्र घृतलहरे, कमल देवांगन, प्रकाश साहू, गेमन पुरेना, अन्य लोगों शामिल हुए थे।



इन्हें भी पढ़े