इस वक्त की बड़ी खबर जिला कोरबा से निकलकर सामने आ रही है, जहां जिले के NKH जो कि न्यू कोरबा अस्पताल के नाम से जाना जाता है

(पंकज कुर्रे)
कोरबा। मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ, हंगामे की वजह एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत बताई जा रही है। जिसमें मरीज के परिजनों और अस्पताल स्टाफ के बीच जामकर हांगामा हुआ।
गुस्साए परिजनों ने आईसीयू में तोड़ फोड़ की भी खबर निकल कर सामने आ रही है ।
जहां मिली जानकारी के अनुसार दादर खुर्द निवासी सत्यनारायण पटेल उम्र लगभग ५५ वर्ष बीपी लो की शिकायत पर परिजनों ने बीते रविवार को न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था,जिसकी आज दिनांक मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई, परिजनो का आरोप है की डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हुई है।
मृतक की बीपी लो हुई थी,अच्छे से बात कर रहें थे,आज डॉक्टरों ने बताया की मौत हो गई है।
हमे मिलने भी नही देते थे। वहीं डॉक्टर का कहना है की मृतक के फेफड़ों में पानी भर गया था,जिस वजह से आक्सीजन की कमी हो रही थी,और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पंहुची और स्थिति को नियंत्रण कर आगे कार्यवाही की बात कह रही है। देखे वीडियो