आकस्मिक भ्रमण में विद्यालय पहुँचे यूको बैंक के मैनेजर, शिक्षा की गुणवत्ता देख हुये भावविभोर, नौनिहालों सहित शिक्षक का किया सराहना

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। विकासखंड के वनांचल में संचालित प्राथमिक शाला बलार नवागांव में आकस्मिक भ्रमण के लिए यूको बैंक कसडोल से शाखा प्रबंधक रोहित कुमार बंजारे, सहायक शुभम राणा व रति राम यादव का बीते बुधवार को आगमन हुआ। इस दौरान बैंकिग कर्मचारियों ने विद्यालय का सामान्य अवलोकन किया।

अवलोकन के दौरान बैंकरों ने दबी जुबान से कहा कि बच्चों की शिक्षा और उत्कृष्ट कार्य पर उक्त विद्यालय को जिले में उत्कृष्ट विद्यालय के नाम से जाना जाना चाहिए। आपको बता दे कि बैंकिंग कर्मचारियों ने विद्यार्थियों की वेशभूषा, विद्यालय का वातावरण, साफ सफाई और बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को देख काफी प्रसन्न हुये।

तमाम बिंदुओं का अवलोकन करने के पश्चात शाखा प्रबंधक ने शाला में पदस्थ प्रधान पाठक मनोज कुमार जाटवर का प्रशंसा करते हुए कहा की आपने अरण्य अंचल में स्थापित विद्यालय को अपने गुरुकुल की तरह सजाया है।

बच्चों को बाल केंद्रित शिक्षा देकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उत्कृष्ट सराहनीय कार्य किया है, निश्चय ही आपका मेहनत काबिले तारीफ है मैं यूको बैंक की ओर से आपके विद्यालय को कुछ ना कुछ विशेष सहयोग समय-समय पर देता रहूंगा ऐसे विद्यालय ऐसे विद्यार्थी और ऐसे शिक्षक की मनोबल को बढ़ाने के लिए और उत्कृष्ट और प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए प्रेरित किया है।

यूको बैंक के 83वा जन्मदिन की याद में शाखा प्रबंधक ने शाला में विभिन्न प्रकार के वृक्ष रोपित किया। साथ ही शिक्षक मनोज जाटवर को एवं उनके समस्त बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है इनकी कार्य प्रणाली से प्रसन्न होकर सभी शिक्षक बंधुगढ़ बधाई दिए हैं और आने वाले समय मे आवश्यकता अनुसार सहयोग करने का आश्वासन दिया।