नगरीय निकाय चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही यह बात, भारतपुर राम-राम बड़े भजन मेला में जाने के दौरान कसडोल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। छत्तीसगढ़ के (EX Chief Minister Bhupesh Baghel) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ग्राम भारतपुर में हो रहे राम-राम बड़े भजन मेला में शामिल होने जा रहें थे।
इसी दौरान कसडोल नगर के गुरु घासीदास दास चौक में कसडोल विधायक संदीप साहू और जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान श्री बघेल ने कसडोल सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकताओं से भेट मुलाकात किया और आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा किया। इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव पर मौजूदा सरकार के स्टैंड के सवाल पर बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव नगरीय निकाय चुनाव यह सरकार जितना डिले कर सकती थी उतना डिले कर चुकी है नगरीय निकाय के कार्यकाल पूरे हो चुके हैं, नगर निगम सहित नगरीय निकाय में प्रशासक बैठ चुकें हैं अभी सरकार यह स्थिति में नही है कि चुनाव बैलेट पेपर से कराना है कि evm मशीन से, यह सरकार निर्णय नहीं कर पा रही है और जैसे कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इससे पिछडे वर्ग के लोगों को बड़ा नुकसान होगा।
चुनाव देरी से होने के कारण आमजनों में आक्रोश है, कांग्रेस को evm पर विश्वास नहीं था यही कारण है कि 2019 का नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराया गया था मौजूदा सरकार पहले बैलेट से चुनाव करने बोलती है फिर evm बोलती है तो कब क्या करेगी कोई भरोसा नहीं है देखिए हम लोग तो लगातार दबाव बनाए हुए हैं चुनाव कराएं और वैसे भी अनिवार्य रूप से चुनाव कराना होता है, असंवैधानिक रूप से विधानसभा में भाजपा सरकार ने बिल लाया जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है, बिल ही असंवैधानिक है। राज्यपाल ने अभी तक उसमें हस्ताक्षर भी नहीं किया है। तो कांग्रेस के द्वारा लगातार चुनाव कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।









