सफाई मित्रों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

मदन खाण्डेकर
गिधौरी। माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में नगर पंचायत शिवरीनारायण में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमें नगर पंचायत शिवरीनारायण के सीएमओ श्री राकेश कुमार साहू ने निकाय में कार्यरत समस्त स्वच्छता दीदियों एवं सफाईमित्रों का छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित मोबाइल मेडिकल यूनिट में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं स्वच्छता दीदियो को आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाई प्रदाय किया गया एवं रक्त जांच किया गया, मेडिकल मोबाइल यूनिट के इस शिविर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश साहू, इंजीनियर विजेंद्र गुप्ता पीआईयू वीरेंद्र सोनी एपीएम अनुज कश्यप एवं मेडिकल मोबाइल यूनिट के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।