पामगढ़ में बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम में हजारों के संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओ ने मायावती का केक काटकर मनाया जन्मदिन 

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। सामाजिक परिवर्तन के महानायिका बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रही मायावती के 69 वे जन्मदिन 15 जनवरी 2025 के शुभ अवसर पर जनकल्याणकारी दिवस समारोह सद्भभावना भवन पामगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट संदीप ताजने केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि दाऊराम रत्नाकर केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ अध्यक्षता श्याम टंडन प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में जिला जांजगीर चांपा बिलासपूर मुंगेली शक्ति कोरबा रायगढ़ सारंगढ़ बिलाईगढ़ सहित जोन के सभी जिलों से जिला कमेटी विधानसभा कमेटी , जिला प्रभारी विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी सेक्टर अध्यक्ष सेक्टर कमेटी , के पदाधिकारीगण तथा पोलिंग बूथ कमेटी के पदाधिकारीगण बसपा के समर्थक कार्यकर्तागण हजारों की संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आगाज कृष्णा रात्रे के जागृति जत्था के गीत संगीत से प्रारंभ किया गया ।

कार्यक्रम को पामगढ़ के पूर्व विधायक व प्रदेश प्रभारी बसपा छत्तीसगढ़ दाऊराम रत्नाकर ने अपने वक्तव्य में बहन मायावती के जन्मदिन पर उपस्थित लोगों को बधाई दी .साथ ही उनके जीवन संघर्ष को बहुत ही मार्मिक ढंग से बताते हुए उनके जन्मदिन को आर्थिक सहयोग दिवस एवं जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने का मतलब और उद्देश्य को समझाते हुए कहा बहुजन समाज पार्टी एक मात्र पार्टी है जो धन्ना सेठ उद्योग पतियों के धन से नहीं गरीब के खुन पसिने से चलने वाली पार्टी है। इस लिए मान्यवर कांशीराम साहब कहते थे तुम मुझे एक नोट दो, एक वोट दो मैं तुम्हें सत्ता दूंगा। सत्ता प्राप्त कर के जनकल्याणकारी कार्य किया जा सकता है। जैसे बहन कुमारी मायावती ने उत्तर प्रदेश में सत्ता में आकर अनेक जनकल्याणकारी कार्य की है।

कार्यक्रम को दुजराम बौद्ध पूर्व विधायक, रामेश्वर खरे पूर्व विधायक, श्रीमती इन्दु बंजारे पूर्व विधायक, लाल साय खुंटे पूर्व विधायक, एवं सभी जिला अध्यक्ष तथा जिला प्रभारी गण आदि लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

मुख्य अतिथि एडवोकेट संदीप ताज़ने ने अपने उद्बोधन में बहन कुमारी मायावती को बधाई देते हुए आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में अपनी बहुजन समाज पार्टी के निष्ठावान ईमानदार समर्पित लोगों को जीता कर बहन के हाथ को मजबूत बनाएं। बहन जी के लिए उनके जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के लोगों के तरफ से सबसे बड़ी तोफा होगी। श्री ताजने ने कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह एवं जुनून पैदा किया ।उसके बाद अध्यक्षता कर रहे श्याम टंडन का उद्बोधन हुआ उन्होंने महिलाओं एवं युवाओं को आह्वान करते हुए बहन कुमारी मायावती के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने का संकल्प लिया और बहन जी के दिर्घायु की मंगलकामना कामना के साथ अपने वक्तव्य को समाप्त किया।

कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि श्री ताजने ने पामगढ़ के अंबेडकर चौक पहुंचकर डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया ।

अंत में पामगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश रमन के द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।