शासकीय हाई स्कूल गिधौरी में 35 छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत सायकिल वितरण किया

सभी छात्राओं के खिले चेहरे
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। शासकीय हाईस्कूल गिधौरी में छत्तीसगढ़ शासन निशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 35 छात्राओं को शुक्रवार को सायकल वितरण किया गया ।छात्राओं को सायकल मिलने से सभी की चेहरे खिले चेहरे । इस दौरान शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुर्या वर्मा ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मदन लाल खाण्डेकर ,सरपंच कुमारी ध्रुव,सुखीराम वर्मा ,प्राचार्य रमेश यादव ,एम पी राय ,आर के कौशिक ,सी. आर।देवांगन ,सीआर साहु ,कुमार कश्यप ,श्रीमती बबीता गुप्ता ,नेहा केशरवानी ,उषा डडसेना ,सुनील सोनी ,मिथलेश पैकरा ,अंकित रावत ,एव ं पालकगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।