ग्राम पंचायत लगरा – भलवाही सरपंच पद के लिए कौशल्या उदयालिक साहू ने भरा नामांकन, भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम लगरा भलवाही सरपंच पद के लिए सामान्य महिला सीट है। इस बीच कौशल्या उदयालिक साहू ने नामांकन सेक्टर चंडीपारा में अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
कौशल्या के पति उदयालिक साहू मुलमुला भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष है और क्षेत्र के किसान नेता है इस बार गांव के सेवा करने के लिए श्री साहू ने अपने पत्नी को मैदान पर उतारा है जहां उन्हें समर्थकों का साथ मिल रहा है।
बता दें कि त्रिस्तरीय चुनाव के लिये सोमवार को नामांकन भरने की शुरुवात हुई और अंतिम दिन 3 फरवरी को है। 23 फरवरी को मतदान किया जाना है।